बेसिक
शिक्षा मंत्री ने स्कूल चलो रैली को दिखाई हरी झंडी,
बांटी किताबें व यूनीफार्म
स्कूल अवधि में सेल्फी लेते, फोन पर बात करते या सोशल मीडिया पर चैट करते मिले तो आपको कोई नहीं बचा
पाएगा, क्योंकि मोबाइल कब ऑफ लाइन है और कब ऑनलाइन, सब पता चल जाता है। यह चेतावनी थी बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल की।
वह अवध विवि के खचाखच भरे विवेकानंद प्रेक्षागृह में शिक्षक व छात्र-छात्रओं को
संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने
कहा कि मोबाइल शिक्षण कार्य में बाधा पैदा करता है, इसलिए इसे घर पर
रखकर विद्यालय जाएं या फिर इंटरनेट बंद कर बैग में रख दें। अपरिहार्य दशा में
मोबाइल का प्रयोग करें। मंत्री ने शिक्षक नेताओं से कहा कि जब क्लास में पहुंचें
तो पढ़ाते हुए सेल्फी लेकर ग्रुप में डाल दें। मंत्री ने शिक्षकों में जोश भरा।
कहा कि ईश्वर सृष्टि की रचना करते हैं तो आप भी नेता, अभिनेता,
अधिकारी व कर्मचारी की रचना करते हैं। शिक्षकों को कर्तव्य निष्ठा
से पढ़ाने की सीख दी। कहा कि जब स्वत: प्रेरणा से अनुशासन आएगा तो शिक्षक अपने
संतोष के लिए नियमित शिक्षा देते रहेंगे। कहाकि लर्निंग टूल को ध्यान से पढ़े और
इसका प्रयोग भी करें। बताया, यह वर्ष शिक्षा के उन्नयन के
वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। मंत्री ने बाद में बच्चों को किताब, यृूनीफार्म, जूता-मोजा प्रदान किया। बच्चों ने
आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मनमोहा। मंत्री जायसवाल ने स्कूल चलो अभियान की
रैली को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। बीएसए ने अधिक नामांकन वाले विद्यालयों के
प्रधानाध्यापकों को पुरस्कृत किया। संचालन मीडिया प्रभारी रामकृष्ण गुप्त ने किया।
इस
मौके पर बीकापुर विधायक शोभा सिंह, सीडीओ अभिषेक आनंद, एडी बेसिक रवींद्र सिंह, डायट प्राचार्य संध्या
श्रीवास्तव, सीओ सिटी अर¨वद चौरसिया,
बीएसए अमिता सिंह, लेखाधिकारी अरुण
अग्निहोत्री, अरुण वर्मा, संजय गुप्ता,
उदयभान यादव, रमाकांत मौर्य, सियाराम वर्मा, घनश्याम वर्मा मौजूद रहे। अनुदेशक
संगठन के मंत्री शिव शर्मा ने मंत्री से मुलाकात कर मानदेय बढ़ाने व निर्गत कराने
की मांग की।
अन्नप्रासन
व गर्भवती महिलाओं की गोदभराई -अयोध्या: कार्यक्रम की शुरुआत में बेसिक शिक्षा
मंत्री ने नन्हें बच्चों को खाना खिलाकर अन्नप्रासन कराया तो वहीें आंगनबाड़ी की
ओर से गर्भवती महिलाओं की गोदभाराई की रस्म निभाई। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को
चुनरी ओढ़ाई। टीका लगाया और फल की टोकरी प्रदान की।
बीएसए
को शाबाशी -अयोध्या: मंत्री बीएसए अमिता सिंह को शाबाशी
देना नहीं भूलीं। बोली अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम बहुत ही भव्य है, यहां जैसा माहौल पहले नहीं देखने को मिला। कहा, स्कूल
चलो अभियान जिला-दर-जिला व्यापक होता जा रहा है।
शिक्षक
संघ की दमदार मौजूदगी-अयोध्या: स्कूल चलो आयोजन में बेसिक शिक्षक संघ के
पदाधिकारियों की विशेष भागीदारी रही। इस दौरान जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी, मंत्री
अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती, प्रवक्ता रामकृष्ण गुप्त, राजेश दुबे, अर¨वद पाठक, महेंद्र यादव,
रामगोपाल, अविनाश पांडेय, जयहिन्द सिंह, मुकेश सिंह, अनिल
सिंह, पंकज पांडेय, शैलेंद्र वर्मा,
जूनियर शिक्षक संघ के महामंत्री चंद्रजीत यादव, गोपालकृष्ण श्रीवास्तव मौजूद रहे।
एक
करोड़ 80 लाख नामांकन का लक्ष्य
अयोध्या
: बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा, जब से भाजपा सरकार आई है, विद्यालयों की छवि सुधारी और नामांकन बढ़ा है। अब नामांकन एक करोड़ 54
लाख से बढ़कर एक करोड़ 59 लाख पहुंच गया है।
इस बार 15 फीसद नामांकन बढ़ाने व इसे एक करोड़ 80 लाख करने का लक्ष्य है। मंत्री ने यहां की बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता
सिंह को इस बार गत वर्ष की तुलना में 20 फीसद अधिक बच्चों का
नामांकन कराने को कहा।
मां समूह से चमकेंगे विद्यालय
अयोध्या
: मंत्री ने विद्यालयों में मां समूह का महत्व बताया। कहा कि माताओं के सहयोग से
विद्यालयों में न सिर्फ भोजन बल्कि बच्चों की अंदर छुपी प्रतिभा को भी निखारा जा
सकता है। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सभी माताओं में से नित्य एक बच्चे की
मां को बुलाया जाए। एमडीएम की जांच कराई जाए। शिक्षण कक्ष में सहभागी बनाया जाय।
संभव है कि मां अपने बच्चे के बारे में कुछ ऐसा बता दें, जिससे
उसकी प्रतिभा को निखार सकें।