मॉडल
स्कूलों के लिए नहीं मिल रहे अंग्रेजी शिक्षक
•अंतिम
तारीख आज, अभी
तक एक भी आवेदन नहीं आए
वाराणसी(ब्यूरो)।
बेसिक शिक्षा विभाग के मॉडल स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाने के लिए अंग्रेजी
के शिक्षक ही नहीं ढूंढ़े मिल रहे। शनिवार को अंतिम तिथि बीतने वाली है लेकिन अभी
तक एक भी आवेदन विभाग के पास नहीं आए।
बेसिक
शिक्षा विभाग ने शहरी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दुर्गाकुंड प्रथम और हरहुआ
ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हरहुआ प्रथम का मॉडल स्कूल के रूप में चयन किया था। इन
विद्यालयों में अप्रैल से सीबीएसई बोर्ड के पाठ्यक्रम से पढ़ाई शुरू करने के लिए
शासन से हरी झंडी भी मिल चुकी है। यहां अध्यापन के लिए बीएसए कार्यालय ने बेसिक
स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों से आवेदन मांगा है। हालांकि इसके लिए वही शिक्षक
अर्ह माने जाएंगे, जिन्होंने
इंटरमीडिएट और स्नातक में अंग्रेजी विषय से पढ़ाई की हो। 10 जनवरी आवेदन जमा करने
की अंतिम तिथि तय की गई है। 20 जनवरी तक शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया
पूरी करनी है। अंतिम तिथि बीतने में महज एक दिन शेष है लेकिन अंग्रेजी शिक्षक पद
के लिए कोई आवेदन नहीं आए।
साभार अमरउजाला