Sunday, July 14, 2019

अयोध्या : चार माह में भी बीईओ नहीं पूरी कर सके जांच


खंड शिक्षा अधिकारी मवई चार माह बीत जाने के बावजूद जांच पूरी नहीं कर सके। उन्हें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के लिए नामित किया था। मामला मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मसेढ़ा का है। यहां तैनात शिक्षक अभिनव सिंह एवं शिखा सिंह ने बीते 15 नवंबर को आकस्मिक अवकाश लिए जाने के बावजूद रजिस्टर पर सफेदा लगाकर हस्ताक्षर बना दिया। शिकायत इंद्रजीत सिंह ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश से की तो तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार पाठक ने उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर केडी शर्मा से जांच कराई। एसडीएम ने बीते 19 मार्च को जांच रिपोर्ट में दोनों शिक्षकों को उपस्थिति पंजिका में अवकाश का अंकन किए जाने के बावजूद उस पर सफेदा लगाकर हस्ताक्षर बनाए जाने का दोषी पाया। जांच पूरी होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमिता सिंह ने दोनों शिक्षक अभिनव सिंह एवं शिखा सिंह को बीते 31 मार्च को स्पष्टीकरण जारी किया तथा फिर मामले की जांच खंड शिक्षाधिकारी मवई को सौंपी। जांच पूरी नहीं हो सकी।