Friday, July 12, 2019

शाहजहांपुर : शिक्षकों के समायोजन की गाइडलाइन जारी


पांच श्रेणियों के शिक्षकों की सूची बेवसाइट पर अपलोड, डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेंगी समायोजन
बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के स्थानांतरण, समायोजन की गाइड लाइन तैयार हो गई है। शैक्षिक गुणवत्ता व पारर्दिशता के लिए पांच अर्हताएं निर्धारित की गई है। निर्धारित मापदंड के साथ आवेदन करने पर शिक्षक मनचाहे विद्यालय में तैनाती पा सकेंगे। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में गठित कमेटी अंतिम मुहर लगाएगी। बीएसए राकेश कुमार ने बताया विभाग की वेबसाइट पर शिक्षकों की सूची अपलोड कर दी गई है। पांच तरह श्रेणी के आधार पर सूची अपलोड की गई है। गुणांक के आधार पर तैयार मेरिट के तहत शिक्षकों का स्थानांतरण समायोजन किया जाएगा।
समायोजन की गाइड लाइन के मुख्य बिन्दु
  • स्वीकृत पद से अधिक शिक्षक की दशा में सर्वाधिक कार्यकाल वाला शिक्षक हटेगा
  • दिव्यांग, सैनिक परिवार के सदस्य शिक्षकों के बजाय अधिक सेवाकाल वाले को हटाया जाएगा।
  • महिला शिक्षकों के लिए सभी रिक्तियां खुली रहेगी।
  • गुणांक के आधार पर तैयार मेरिट से समायोजन होगा।
  • सेवाकाल पर प्रतिवर्ष एक अंक, गंभीर व असाध्य रोग एक अंक, महिला कर्मचारी के पति के जनपद में होने पर एक, अविवाहित होने पर दो अंक, महिला शिक्षिका के गर्भवती व एक साल से कम उम्र का बच्चे होने पर एक अंक मिलेगा।
  • परित्यक्ता व विधवा शिक्षिका को दो अंक
  • परित्यक्ता, विधवा, अविवाहित के साथ जिले में अकेले निवास की दशा में पांच अंक मिलेंगे।
  • उच्च प्राथमिक विद्यालय में विज्ञान, गणित के शिक्षक नहीं हटेंगे
  • एक विषय के शिक्षक होने पर हटाया जाएगा।
  • यदि शिक्षक पारस्परिक स्थानांतरित को वरीयता हो जाएगा।

कमेटी में यह लोग होंगे शामिल
डीएम - अध्यक्ष, बीएसए - सदस्य सचिव, डायट प्राचार्य द्वारा नामित शिक्षक, एडीएम प्रशासन, बीइओ मुख्यालय - सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं।