Friday, July 12, 2019

वाराणसी: 50 फीसद बच्चों को अब तक नहीं मिली डेस


शासन ने परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को 15 जुलाई तक दो सेट मुफ्त यूनिफार्म वितरित करने का निर्देश दिया है। वहीं अब तक महज 50 फीसद बच्चों को डेस मिल सका है। ऐसे में अब चार दिनों में 94442 बच्चों को दो डेस उपलब्ध कराना बेसिक शिक्षा के लिए चुनौती बन गया है।
परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक तथा राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के 188884 बच्चों को मुफ्त दो सेट यूनिफार्म मिलनी है। वहीं स्काउट-गाइड के बच्चों को दो में से एक सेट यूनिफार्म स्काउट-गाइड का उपलब्ध करना है। खास बात यह है कि इस वर्ष प्रतिसेट यूनिफार्म की दर 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया है।
80 हजार बच्चे हुए बाहर: पहले यूनिफार्म का वितरण सर्व शिक्षा अभियान से किया जाता था। केंद्र सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान बंद कर दिया है। इसके स्थान पर समग्र शिक्षा अभियान शुरू किया गया है। वहीं समग्र शिक्षा अभियान में अनुदानित प्राथमिक, उच्च माध्यमिक, माध्यमिक अनुदानित, अनुदानित मदरसा को बाहर कर दिया है। ऐसे में इस वर्ष करीब 80 हजार बच्चे मुफ्त यूनिफार्म के दौड़ से बाहर हो गए हैं।