Tuesday, July 9, 2019

प्रयागराज : परिषद मुख्यालय में गंदगी देख अपर मुख्य सचिव खफा


बेसिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार सोमवार को एकाएक बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय पहुंची। वहां परिसर में गंदगी और रखरखाव दुरुस्त न होने पर गुस्सा जताया। वित्त नियंत्रक कार्यालय में गंदगी और फाइलें बेतरतीब मिलने पर बिफर पड़ीं, मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों को फटकारा और साफ-सफाई कराने के सख्त निर्देश दिए।
अपर मुख्य सचिव सोमवार सुबह प्रयागराज आई तो उन्होंने सीधे परिषद मुख्यालय पहुंच गईं वहां पर बरामदे और आसपास गंदगी और पत्रचार की कॉपियों की ढेर देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने पूरे कार्यालय को घूमकर देखा, कौन कहां बैठता है यह भी पूछा। सचिव रूबी सिंह शीर्ष कोर्ट की सुनवाई में दिल्ली गई थी, अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित मिले लेकिन, गंदगी पर वे वाजिब जवाब नहीं दे सके। रेणुका कुमार ने पूछा कि वित्त अधिकारी कहां बैठते हैं, वह सीधे उनके कक्ष में गई वहां भी गंदगी और फाइलें फैली मिलीं। उन्होंने वित्त अधिकारी के संबंध में पूछा तो बताया कि वे निरीक्षण करने गए हैं तो वह पत्र मांगा। हालांकि निरीक्षण पर जाने का पत्र नहीं दिया जा सका।
इसके बाद महिला कर्मचारियों व अधिकारियों को साफ-सफाई रखने के कड़े निर्देश दिए। सामने जलभराव होने पर उसे साफ कराने को कहा।