Tuesday, July 9, 2019

लखनऊ : राजधानी के 283 और स्कूलों को बंद करने का आदेश


बेसिक शिक्षा विभाग ने राजधानी में चोरी छिपे संचालित हो रहे करीब 283 और स्कूलों को पकड़ा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमरकांत सिंह ने इन स्कूलों के संचालन पर रोक के आदेश जारी किए हैं। रोक के बाद भी यदि ये स्कूल संचालित पाए जाते हैं तो इन्हें अमान्य मानते हुए एक लाख रुपये आर्थिक दंड लगाया जाएगा। इसके बाद प्रतिदिन दस हजार रुपये दंड लगाया जाएगा।
बीएसए का कहना है कि कई बार कहने के बावजूद इन स्कूलों ने यू डायस पर डाटा उपलब्ध नहीं कराया है। इसके अलावा बीओ द्वारा खोजे जाने पर भी यह स्कूल नहीं पाए गए। जिससे स्पष्ट है कि यह स्कूल स्थान बदलकर संचालित हो रहे हैं। बता दें कि करीब चार दिन पूर्व ऐसे ही करीब 83 स्कूलों को चिंहित कर बंद करने के निर्देश जारी किए थे।