Tuesday, July 16, 2019

वाराणसी: जनपद में 576 शिक्षक अतिरिक्त


वाराणसी जनपद के परिषदीय विद्यालयों में 576 शिक्षक सरप्लस हैं। इनमें 433 प्राथमिक व 143 उच्च प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। वहीं 310 विद्यालयों में 656 अध्यापकों के पद रिक्त हैं। छात्र अनुपात में जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। सरप्लस शिक्षक उन्हीं विद्यालयों में समायोजित किए जाएंगे। शिक्षकों का समायोजन 25 जुलाई तक करने का निर्णय लिया गया है।
शासन 15 जुलाई तक शिक्षकों का समायोजन करने का निर्देश दिया था। वहीं स्पष्ट गाइड लाइन के अभाव में सूबे के किसी भी जनपद में अब तक शिक्षकों का समायोजन नहीं हो सका है। राइट-टू-एजुकेशन (आरटीई) के मानक के तहत नामांकित बच्चों पर शिक्षकों की तैनाती का उल्लेख है।