अध्यापकों की उदासीनता के चलते जनपद के कई परिषदीय विद्यालयों में बच्चों
की उपस्थिति अभी भी 50 फीसद से कम है। यही
नहीं, विद्यालय परिसर भी काफी गंदा है। इससे नाराज बीएसए ने अगले आदेश तक सात
अध्यापकों का वेतन रोक दिया है और 11 शिक्षकों को चेतावनी
भी दी है।
बीएसए जय सिंह ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय (सत्यबलपुर व रजनहिया) का
निरीक्षण किया। हरहुआ ब्लॉक के सत्यबलपुर विद्यालय में पंजीकृत 128 बच्चों में
से महज 58 बच्चे
क्लास में उपस्थित थे। शौचालय सहित विद्यालय परिसर काफी गंदा मिला। इस विद्यालय
में हेड मास्टर सहित सात शिक्षक नियुक्त है। इन सभी का वेतन रोक दिया। दूसरी ओर
चिरईगांव ब्लाक के रजनहिया विद्यालय में पंजीकृत 128 बच्चों में से 69 बच्चे
पढ़ते हुए मिले। इस विद्यालय में हेडमास्टर के अलावा सात सहायक अध्यापक व तीन
शिक्षामित्र तैनात है। बगैर सूचना के गायब रहने पर बीएसए ने एक शिक्षामित्र का एक
दिन का मानदेय काटने का निर्देश दिया। वहीं बच्चों की कम उपस्थिति, साफ-सफाई
संतोषजनक न मिलने पर उन्होंने हेडमास्टर सहित सभी 11 शिक्षकों को चेतावनी दी है।
