Monday, December 23, 2013

परिषदीय स्कूलों में उर्दू की हो व्यवस्था

वाराणसी (एसएनबी)। उर्दू टीर्चस एंड ट्रेनीज़ वेलफेयर एसोसिएशन वाराणसी जिले की एक
 बैठक मो.ज़फर अंसारी की अध्यक्षता व
 
महबूब आलम के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में परिषदीय स्कूलों में उर्दू भाषा की व्यवस्था तथा उर्दू किताबों की व्यवस्था के साथ ही प्राइमरी
 
के उर्दू अध्यापकों को जूनियर हाई स्कूल के अध्यापकों के रूप में प्रोन्नति दी जाये की मांग गयी। बैठक में अब्दुल रहमान मज़हरी, एहतेशामुल हक़,
मो. मुस्तफा, अशफ़ाक अहमद, नौशाद अमान, सदरुद्दीन अहमद, फातेमा नाहिद, शकील इमरान खां आदि मौजूद थे।