सूबे के प्राइमरी स्कूलों व पूर्व माध्यमिक स्कूलों में पढ़ रहे
विद्यार्थियों के लिए निश्शुल्क यूनिफॉर्म बनवाने में खंड शिक्षा अधिकारी कमीशन
ऐंठने की कोशिश में जुटे हुए हैं। वह अपनी मनचाही फर्म और संस्था से यूनिफॉर्म
खरीदने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति पर दबाव बनाया जा रहा है। इसकी शिकायत अपर
मुख्य सचिव (बेसिक शिक्षा) रेणुका कुमार तक पहुंच गई है। उन्होंने सभी जिलों के
डीएम को आदेश दिए हैं कि वह यूनिफॉर्म खरीदने में हो रहे खेल की जांच करें और अगर
संलिप्तता पाई जाती है तो उनसे रिकवरी करें और एफआइआर दर्ज करवाएं।
रेणुका कुमार ने बताया कि सरकारी प्राइमरी व पूर्व माध्यमिक स्कूलों में
कक्षा एक से कक्षा आठ तक पढ़ रहे विद्यार्थियों को निश्शुल्क यूनिफॉर्म वितरित की
जा रही है। दो जोड़ी यूनीफॉर्म दिया जाएगा। एक जोड़ी यूनिफॉर्म की कीमत 300 रुपये है।
प्रत्येक दशा में 15
जुलाई तक
इसका वितरण होना है।