Sunday, June 30, 2019

लखनऊ : स्कूल चलो अभियान की समय से पूरी करें तैयारियां: मुख्य सचिव


मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय ने पहली जुलाई से शुरू होने वाले स्कूल चलो अभियानको सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूरी करने का निर्देश दिया है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य जिलों में उन्होंने इस कार्यक्रम को भव्य तरीके से आयाजित करने के लिए कहा है। यह भी निर्देश दिये हैं कि कार्यक्रमों में प्रभारी मंत्रियों से बच्चों को यूनीफार्म और किताबें बंटवायी जाए।
वह शनिवार को लोकभवन में स्कूल चलो अभियान की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए ताकि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से छूटने न पाये। अभियान के तहत नागरिकों को अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जाए। बैठक में सचिव बेसिक शिक्षा मनीषा त्रिघाटिया सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।