गर्मी की छुट्टी के बाद जिले के परिषदीय स्कूल सोमवार को खुल रहे हैं।
किंतु, स्कूलों के खुलने के पहले स्कूल चलो अभियान रैलियां निकाली जाएंगी। इस
संबंध में शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव (बेसिक) ने निर्देश दिए हैं।
पिछले शैक्षिक सत्र की तुलना में इस शैक्षिक सत्र के शुरुआत में बच्चों की
संख्या घट गई है। इसलिए संख्या बढ़ाने के लिए पहले से ही लक्ष्य तय किए गए हैं।
शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में अपर मुख्य सचिव ने एक जुलाई को स्कूल खुलने
के साथ ही स्कूल चलो अभियान रैलियां निकालने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में
सोमवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे कंपनी बाग में चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा वाले गेट
से रैली निकाली जाएगी। रैली गेट से शुरू होकर डायट पर समाप्त होगी। रैली में
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसरों को भी आमंत्रित किया गया है। ब्लॉक
स्तर पर भी रैलियां निकाली जाएंगी। इस रैली के जरिए स्कूल छोड़कर चुके अथवा स्कूल
न जाने वाले बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने का संदेश शिक्षकों और अभिभावकों
को देना है।
छह प्रधानाचार्य और 11
सहायक
अध्यापक होंगे पुरस्कृत
शिक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के छह प्रधानाचार्यो और 11 सहायक
अध्यापकों को इस मौके पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।