Sunday, June 30, 2019

वाराणसी : स्थानांतरण नीति के विरोध में धरना-प्रदर्शन


स्थानांतरण नीति के विरोध में यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन ने शनिवार को डीआइओएस कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान सभा कर कर्मचारियों ने शिक्षा निदेशक को कोसा और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। दोपहर बाद कर्मचारियों ने शिक्षा निदेशक को संबोधित डीआइओएस को ज्ञापन भी सौंपा। कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के चलते डीआइओएस कार्यालय का कामकाज ठप रहा। वक्ताओं ने कहा कि समूह के कर्मचारियों के स्थानांतरण को लेकर शिक्षा निदेशक की मंशा ठीक नहीं हैं। इस क्रम में पांच जुलाई को मंडल स्तर का धरना-प्रदर्शन जेडी कार्यालय में करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद मांग पूरी न होने पर प्रांतीय स्तर पर सूबे के सभी डीआइओएस कार्यालयों पर 11 जुलाई को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से मंडलीय सचिव अनंत किशोर, जनदीय अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह, केशव सिंह, धीरज सिंह आदि थे।