पांच साल पूरा करने वाले सभी
कर्मचारियों के स्थानांतरण के निर्देश का विरोध, जिविनि को
सौंपा ज्ञापन
शिक्षा विभाग के
राजकीय कार्यालयों में पांच साल का कार्यकाल पूरा कर चुके सभी कर्मचारियों का
दूसरे कार्यालयों में स्थानांतरण के निर्देश के विरोध में कर्मचारियों ने शनिवार
को कार्य बहिष्कार कर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरना दिया।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को
ज्ञापन सौंपकर निरस्त करने की मांग की। यूपी एजुकेशनल मिनिस्टियल आफिसर्स एसोसिएशन
के मंडल सचिव रामनारायण पति त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष
अर¨वद पांडेय व सचिव प्रमोद कुमार ने
बताया कि स्थानांतरण के नए आदेश की सभी कर्मचारी निंदा करते हैं। कहा कि वरिष्ठ
सहायक से प्रधान सहायक के पद पर 97 एवं प्रधान
सहायक से प्रशासनिक अधिकारी के पद पर 16 की
पदोन्नति सूची प्रकाशित की गई, लेकिन चार
महीने बीत जाने के बाद भी उनका पदस्थापन नहीं किया गया।
धरने को प्रदेश महामंत्री राजेश चंद्र
श्रीवास्तव, दुर्गेश प्रताप राव ने भी संबोधित
किया। इस दौरान सुनील कुमार मिश्र, राजेंद्र
कुमार, जयप्रकाश श्रीवास्तव, मो.जिकदर, विद्या
प्रसाद सिंह,
अमित कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, अश्विनी
कुमार श्रीवास्तव,
सच्चिदानंद श्रीवास्तव, अरुण कुमार कन्नौजिया, फूलचंद
यादव, शिवचरण यादव, धीरज प्रकाश पाल, वंशिका, गीता दुबे आदि उपस्थित रहे।