कोई स्कूल बिना शिक्षक के नहीं
सूबे में शिक्षकों की कोई कमी नहीं है। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने यह दावा मंगलवार को विधानसभा में किया। उन्होंने कहा कि कोई स्कूल बिना शिक्षक के नहीं है। अगले दो महीने में शिक्षकों के शेष पदों पर नियुक्ति कर ली जाएगी।
भाजपा के लोकेंद्र सिंह के एक सवाल के जवाब में चौधरी ने बताया कि चुनाव, दैवी आपदा और जनगणना को छोड़कर अन्य किसी कार्य में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई जाती है। शिक्षकों की बीएलओ के रूप में ड्यूटी लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए अलग से पैसा मिलता है। इसलिए ड्यूटी दोपहर तीन बजे के बाद लगाए जाने के आदेश दिए गए हैं। क्योंकि पहली अप्रैल से सभी सरकारी एवं वित्तपोषित विद्यालयों का समय 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा।
साभार अमरउजाला