Wednesday, March 25, 2015

कस्तूरबा विद्यालयों में भी रखे जाएंगे उर्दू शिक्षक

चार के स्थान पर तीन ही होंगे अंशकालिक शिक्षक

 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अब अलग से उर्दू शिक्षक भी रखे जाएंगे। इन्हें हर महीने 12,000 रुपये मानदेय दिया जाएगा। पहले अंशकालिक शिक्षकों में एक शिक्षक उर्दू की जानकारी वाला रख लिया जाता था। उर्दू शिक्षक अलग से रखने की व्यवस्था होने के बाद अब चार के स्थान पर तीन ही अंशकालिक शिक्षक रखे जाएंगे। सर्व शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक शीतल वर्मा ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।
प्रदेश की बेसहारा व निराश्रित बालिकाओं को कक्षा 6 से 8 तक मुफ्त शिक्षा के लिए 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खोले गए हैं। इन विद्यालयों में शिक्षा देने के साथ छात्राएं के रहने व खाने की भी मुफ्त व्यवस्था की जाती है। इन्हें पढ़ाने के लिए संविदा के आधार पर शिक्षक व कर्मचारी रखे जाते हैं। इनका हर साल नवीनीकरण किया जाता है। नए शैक्षिक सत्र के नवीनीकरण संबंधी आदेश जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक शिक्षकों व कर्मचारियों के नवीनीकरण की प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा। पूर्व में चार अंशकालिक शिक्षकों के रखने की व्यवस्था थी अब तीन ही रखे जाएंगे। इसलिए नवीनीकरण के दौरान जहां इनकी संख्या चार है उनका समायोजन किया जाएगा।

साभार अमरउजाला