व्यावसायिक शिक्षकों के समायोजन की
कवायद
जिलेवार डीआईओएस से मांगी गई सूचना
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अतिथि
व्यावसायिक शिक्षकों के समायोजन
की कवायद फिर शुरू की है। माध्यमिक
शिक्षा निदेशालय ने जिला विद्यालय
निरीक्षकों से ऐसे शिक्षकों की संख्या
के बारे में 15 फरवरी तक
जानकारी मांगी है।
व्यावसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत हाईस्कूल स्तर पर अतिथि विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को
मानदेय पर रखा गया है। इन शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया कई बार शुरू की
गई, लेकिन
शासन स्तर पर सहमति न बनने की वजह से
इसे रोक दिया गया। माध्यमिक शिक्षा
निदेशालय ने इस बार फिर से कवायद शुरू
की है। अपर शिक्षा निदेशक व्यावसायिक
शिक्षा शैल यादव ने जिला विद्यालय
निरीक्षकों को शुक्रवार को भेजे पत्र
में कहा है कि शासन स्तर पर व्यावसायिक
शिक्षकों के बारे में जानकारी मांगी
गई है।
समाचार साभार अमरउजाला