Saturday, February 7, 2015

यूपी बोर्ड किताबों की छपाई के मानक तय
राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली किताबों की छपाई का मानक तय कर दिया है। किताबें 60 ग्राम स्क्वायर मीटर (जीएसएम) वर्जिन पल्प नॉन रिसाइकिल्ड पेपर पर छापी जाएंगी। कवर पेज 175 जीएसएम कागज पर छापे जाएंगे। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति व निदेशक को निर्देश भेजा है। उन्होंने कहा है कि किताबों की छपाई इसी मानक पर कराई जाएंगी और इसमें किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के कक्षा 9 10 की हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, प्रारंभिक गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा इंटरमीडिएट की हिंदी, अंग्रेजी, गणित व अर्थशास्त्र विषयों की किताबें छपाई जाएंगी। किताबों की छपाई फरवरी 2000 में बनाई गई व्यवस्था के आधार पर होगी। छपाई पात्रता की श्रेणी में आने वाले निजी प्रकाशकों से कराई जाएगी। छपाई का काम 1 अप्रैल से शुरू होने वाले शैक्षिक सत्र से पहले पूरा किया जाएगा। निजी प्रकाशक समय से किताबें सभी जिलों में उपलब्ध कराएंगे जिससे छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी न हो।
60 जीएसएम पर छापी जाएंगी किताबें, प्रमुख सचिव माध्यमिक ने जारी किए निर्देश

समाचार साभार अमरउजाला