Saturday, February 7, 2015

मुख्य सचिव से जीओ जारी न करने की शिकायत
कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने मुख्य सचिव आलोक रंजन से मोर्चा के साथ तत्काल बैठक बुलाने की मांग की है। कहा, अगर जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव कार्मिक को मोर्चा पदाधिकारियों के साथ तत्काल बैठक बुलाने का निर्देश दिया है। मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्र व संयोजक एसपी तिवारी ने मुख्य सचिव आलोक रंजन से मुलाकात की। उन्होंने रंजन को बताया कि उनकेस्तर पर पूर्व की बैठकों में जिन मुददों पर सहमति बन चुकी है, विभाग उनके भी शासनादेश जारी नहीं कर रहे हैं। उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा और सिंचाई विभाग में वेतन विसंगतियों के संबंध में जीओ जारी नहीं किया गया, जबकि वित्त वेतन आयोग ने करीब एक साल पहले ही निर्णय कर दिया था। मिश्र ने मुख्य सचिव को बताया कि 11 फरवरी को बैठक बुलाई गई है इसमें आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।

समाचार साभार अमरउजाला