Saturday, February 21, 2015

दवा खाने से स्कूल के 70 बच्चे बीमार

अंबेडकरनगर। प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन व स्वास्थ्य राज्यमंत्री शंखलाल मांझी के गृह क्षेत्र में ही चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना के तहत शुक्रवार को अकबरपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अटंगी मुंगरी में चिकित्सकों की टीम द्वारा कीड़े मारने की दवा व आयरन की गोली खिलाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ गई।
स्कूल से घर पहुंचने के बाद छात्र-छात्राओं को चक्कर आने, सिर दर्द व उल्टी होने की समस्या होने लगी। पहले तो परिवारीजनों ने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन बाद में एक के बाद दूसरे घरों में बच्चों के बीमार पड़ने से गांव में हड़कंप मच गया। बच्चों को लेकर इधर-उधर के क्षेत्रों में स्थित चिकित्सकों की तरफ जाने लगे। इसी बीच सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से देर सायं बच्चों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। प्रभावित होने वाले बच्चों की संख्या करीब 70 बताई जाती है, जिनमें से 48 बच्चों को जिला चिकित्सालय लाया गया। विभाग की एक टीम गांव पहुंचकर प्रभावित बच्चों का उपचार कर रही है। डीएम विवेक ने जिला अस्पताल व गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने एडीएम राममूर्ति मिश्र की अध्यक्षता में मजिस्ट्रेटी जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है। इसमें एसडीएम सदर केएस वर्मा व डिप्टी कलेक्टर एसपी सिंह को रखा गया है। टीम को 24 घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
अंबेडकरनगर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अटंगी मुंगरी में दी थी एलबेंडाजाल व आयरन की गोली।

साभार अमरउजाला