शैक्षिक सत्र 2014-15 में कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षा
व्यवस्था के संबंध में शासनादेश
उत्तर प्रदेश के कक्षा-1 से 8 तक के समस्त परिषदीय विद्यालयों मे सत्र- 2014-15 की वार्षिक परीक्षा आयोजित कराने की समय-सारिणी
संजय शुक्ला, सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद द्वारा
प्रदेश के समस्त बीएसए को इस आदेश के साथ, कि वे अपने अपने जिले के समस्त विद्यालयों को
सूचित करें, जारी कर दी
गयी है।
निर्धारित की गयी समय-सारिणी के मुख्य अंश-
1. क्रियात्मक मूल्यांकन- 3 से 5 मार्च तक
2. वार्षिक गृह परीक्षाओं की व्यवस्था- 6 से 10 मार्च तक
3. वार्षिक गृह परीक्षाओं का आयोजन एवं मूल्यांकन कार्य- 11 से 25 मार्च तक
4. परीक्षाफल की घोषणा- 28 मार्च :-
.
कक्षा-1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा तिथि का निर्धारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। अर्थात 11 मार्च से 25 मार्च के बीच किस विषय की परीक्षा किस तिथि को होगी इसका निर्धारण बीएसए महोदय करेंगे।
निर्धारित की गयी समय-सारिणी के मुख्य अंश-
1. क्रियात्मक मूल्यांकन- 3 से 5 मार्च तक
2. वार्षिक गृह परीक्षाओं की व्यवस्था- 6 से 10 मार्च तक
3. वार्षिक गृह परीक्षाओं का आयोजन एवं मूल्यांकन कार्य- 11 से 25 मार्च तक
4. परीक्षाफल की घोषणा- 28 मार्च :-
.
कक्षा-1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा तिथि का निर्धारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। अर्थात 11 मार्च से 25 मार्च के बीच किस विषय की परीक्षा किस तिथि को होगी इसका निर्धारण बीएसए महोदय करेंगे।