परिषदीय स्कूलों के समान निकाय शिशु
मंदिर शिक्षकों का होगा वेतन
निकायों से एक सप्ताह में मांगा स्कूलों
व शिक्षकों का ब्यौरा
निकायों के शिशु मंदिर मांटेसरी स्कूलों
में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों को
परिषदीय स्कूलों के समान वेतन दिया जाएगा। स्थानीय निकाय निदेशक पीके सिंह ने सभी निकायों से प्रस्ताव देने
को कहा है। उन्होंने नगर आयुक्तों व अधिशासी
अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि एक
सप्ताह में सूचना
निदेशालय को उपलब्ध करा दी जाए। इससे
पूर्व भी इस संबंध में सूचना मांगी जा चुकी
है, लेकिन सभी निकायों ने सूचना नहीं दी है।
इसलिए दोबारा निर्देश
जारी किए गए हैं।
नगर निगम,
पालिका परिषद और नगर पंचायतों में
डिग्री कॉलेज से लेकर शिशु मंदिर मांटेसरी स्कूल चलाए जा रहे हैं। इनकी
मान्यता बेसिक शिक्षा परिषद या माध्यमिक शिक्षा परिषद से है। कई स्कूलों को
वेतन भी बेसिक व माध्यमिक शिक्षा परिषद से मिल रहा है। लेकिन कई ऐसे हैं जो
अनुदान सूची पर होने के बावजूद शिक्षा विभाग से अनुदान नहीं ले रहे हैं।
स्थानीय निकाय निदेशक ने निकायों को निर्धारित प्रारूप भेजते हुए एक सप्ताह
में सूचना देने को कहा है। इसमें निकाय के नाम,
वहां संचालित शिशु मंदिर
मांटेसरी स्कूलों की संख्या, शिक्षकों का विवरण और
कर्मचारियों की संख्या पूछी गई है।
समाचार साभार अमरउजाला