प्रशिक्षु शिक्षकों के 42,761 पद भरे
लखनऊ।
प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अब तक नियुक्ति पत्र
मिलने के बाद 42,761 ने
अपनी जॉइनिंग दे दी है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी)
को जिलों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षु शिक्षकों के जॉइनिंग की प्रक्रिया
अभी जारी है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता बचे रिक्त पदों को भरने के लिए 24 फरवरी को डायट
प्राचार्य व बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके अब तक की
प्रगति की जानकारी लेंगे। अधिकारियों को तैयारियों के साथ नेशनल इन्फॉर्मेटिक
सेंटर (एनआईसी) पर दोपहर 1 बजे
से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशिक्षु
शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्रों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया पहले चरण
में 19 जनवरी
और दूसरे चरण में 29 जनवरी
से शुरू हुई। सचिव बेसिक शिक्षा ने 11 फरवरी को एससीईआरटी
निदेशालय में डायट प्राचार्य व बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर बांटे गए
नियुक्ति पत्रों तथा जॉइनिंग की जानकारी ली थी। साथ ही निर्देश दिया था कि रिक्त
पदों को जल्द भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। जानकारों की मानें तो अधिकतर
जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने रिक्त पदों की सूचना डायट प्राचार्यों को
नहीं दी है। सचिव 24 फरवरी
को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिलों से सूचना प्राप्त करेंगे कि रिक्त पदों को
भरने के लिए अब तक क्या किया गया है।
साभार अमरउजाला