वेतन की मांग को लेकर डटे शिक्षक
लखनऊ। वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने शनिवार को भी अनशन जारी रखा। लक्ष्मण मेला स्थल पर डटे शिक्षकों का कहना है कि मार्च 2013 से अब तक वेतन से वंचित शिक्षकों का सरकार तत्काल भुगतान करे। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष मिश्री लाल यादव का कहना है कि वेतन भुगतान न होने से शिक्षक भुखमरी की कगार पर हैं। बताया कि प्रदेश में शिक्षा विभाग से मान्यता व समाज कल्याण विभाग से सहायता प्राप्त अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत वेतन भोगी 845 शिक्षकों का वेतन जब तक नहीं मिलेगा वे अनशन जारी रखेंगे।