टीईटी
में इस बार पहले उच्च प्राइमरी की परीक्षा
लखनऊ(ब्यूरो)।
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में इस बार उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा पहले
होगी। इसके आधार पर ही तैयारियां की गई हैं। उच्च प्राइमरी की परीक्षा 22 फरवरी और प्राइमरी की 23 फरवरी को होगी। इसमें 8,72,287 परीक्षार्थी शामिल
होंगे। सभी परीक्षाओं के लिए अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में कोई गड़बड़ी
न हो, इसके
लिए विशेष तैयारियां की गई हैं।
सचिव
परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने जिलों को भेजे निर्देश में कहा है
कि प्रदेश में टीईटी दो दिन आयोजित की जाएगी। 22 फरवरी को उच्च
प्राइमरी के टीईटी के लिए 919 केंद्र
बनाए गए हैं, जिन
पर 5,60,642 परीक्षार्थी
परीक्षा देंगे। इसी दिन दूसरी पाली में उच्च प्राइमरी भाषा परीक्षा होगी। इसमें 1,30,613 परीक्षार्थी 184 केंद्रों पर परीक्षा
देंगे। 23 फरवरी
को 1,63,010 परीक्षार्थी
280 केंद्रों
पर प्राथमिक स्तर का टीईटी देंगे। इसी दिन दूसरी पाली में 76 केंद्रों पर 18,022 परीक्षार्थी प्राइमरी
भाषा की परीक्षा देंगे।