लखनऊ में जुटेंगे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी
इलाहाबाद : काफी समय से लंबित चल रही शिक्षकों की भर्ती पर मंथन करने के लिए टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का 19 फरवरी को लक्ष्मण मेला मैदान लखनऊ में जमावड़ा होगा। शैक्षणिक मेरिट उत्थान समिति के बैनर तले इस सभा में प्रदेश भर के हजारों अभ्यर्थी जुटेंगे जो 72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले पर विचार करने के साथ आगे की कार्रवाई की रणनीति तैयार करेंगे।
संयोजक कपिलदेव यादव व अशोक दुबे ने बताया कि प्रदेश में 72,825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती का मामला इस समय सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। प्रदेश सरकार ने अध्यापक सेवा नियमावली में 15वां संशोधन करते हुए एकेडमिक मेरिट को भर्ती आधार बनाकर विज्ञापन जारी किया था। एकेडमिक मेरिट टीम प्रदेश सरकार द्वारा जारी विज्ञापन के नियमों के आधार पर भर्ती चाहती है। लेकिन हाईकोर्ट ने 20 नवंबर 2013 को अपने आदेश में प्रदेश सरकार के इस संशोधन को गलत ठहराया है। हाईकोर्ट के इस फैसले को प्रदेश सरकार व एकेडमिक मेरिट समर्थकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, सुनवाई तीन मार्च को होगी।
साभार दैनिकजागरण Mon, 17 Feb 2014 07:36 PM (IST)