टीईटी में 28 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
वाराणसी। जिले में 22 और 23 फरवरी को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए कुल 44 केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 28 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। शिक्षा विभाग परीक्षा संबंधी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जोर-शोर से जुटा है।
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की यह परीक्षा दो पालियों में होेगी। पहले दिन बीएड् उत्तीर्ण करीब 23 हजार और दूसरे दिन बीटीसी उत्तीर्ण तकरीबन पांच हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहले दिन 37 और दूसरे दिन सात केंद्रों पर परीक्षा होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रजीत सिंह यादव ने बताया कि शासन से 20 फरवरी तक प्रश्नपत्र समेत पूरी परीक्षा सामग्री प्राप्त हो जाएगी।
साभार • अमर उजाला ब्यूरो