Wednesday, January 29, 2014

सरकार ने बढ़ाया मदरसा शिक्षकों का मानदेय
एक महीने में बन जाएगी नई नियमावली,
मदरसों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों के सम्मेलन में बोले सीएम
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मदरसा शिक्षकों को सौगात दी है। सरकार ने इन्हें मिलने वाले मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। इंटर पास मदरसा शिक्षकों को एक हजार, स्नातक शिक्षक को दो हजार व परास्नातक के साथ ही बीएड वाले शिक्षकों को तीन हजार रुपये अधिक मानदेय दिया जाएगा। वहीं, एक महीने के भीतर नई मदरसा नियमावली भी जारी कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री मंगलवार को अनुदानित मदरसों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि शासकीय सेवाओं में जहां स्नातक व परास्नातक की योग्यता है, वहां पर कामिल व फाजिल योग्यता वाले युवाओं पर भी विचार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मदरसा शिक्षकों को भी समय पर मानदेय मिले इसके लिए बेसिक व माध्यमिक शिक्षा में लागू वेतन वितरण अधिनियम की तर्ज पर मदरसा शिक्षकों को भी मानदेय दिया जाएगा। अनुदानित मदरसों से अवकाश प्राप्त शिक्षकों को अगले वर्ष से ट्रेजरी से पेंशन देने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा, अनुदानित मदरसों में मृतक आश्रित कोटे में नौकरी दी जाएगी।
मदरसा शिक्षक भी होंगे पुरस्कृत
मदरसा शिक्षकों को भी शिक्षक दिवस के दिन अन्य शिक्षकों की तरह पुरस्कृत किया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की। शिक्षक दिवस के दिन सभी तरह के शिक्षक पुरस्कृत किए जाते हैं। लेकिन अभी तक मदरसा शिक्षकों को पुरस्कृत करने की कोई योजना नहीं थी।
`मानदेय :-
योग्यता  पहले     अब
इंटर 3000     4000
स्नातक  6000  8000
पीजी व बीएड  12000  15000