Wednesday, January 29, 2014

जांच के बाद मिलेगी ड्रेस् वितरण की शेष राशि
वाराणसी (एसएनबी)। सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यार्थियों को प्रदान किये गये ड्रेस की शेष राशि विद्यालयों को जल्द ही प्रदान की जायेगी। विद्यालयों को यह राशि ड्रेस वितरण संबंधित सभी जानकारियां विभाग को उपलब्ध कराने के बाद मिलेगी। इसके लिए सभी विद्यालयों से अब तक वितरित किये जा चुके ड्रेसों का ब्योरा मांगा है। इस सम्बंध में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला समन्वयक (ड्रेस वितरण) प्रतिभा गोस्वामी ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समितियों को ड्रेस वितरण का 75 प्रतिशत राशि ही भुगतान की गयी थी। शेष 25 प्रतिशत राशि शासन की ओर से आ गयी है जिसके लिए सभी विद्यालयों को छात्रों की सूची सौंपनी होगी ताकि इस बकाया राशि को प्रदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि विवरण मिलने के बाद जिन विद्यालयों को छात्रों से अधिक राशि आवंटित हुई थी उसका समायोजन किया जायेगा।