शिक्षक
करेंगे आंदोलन, पढ़ाएंगे शिक्षामित्र
वाराणसी
(ब्यूरो)। प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं। मांगों
के समर्थन में पांच दिन तक काली पट्टी बांधकर काम करने के बाद अब सोमवार को
सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय पर धरना देंगे। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई का पूरा
दारोमदार शिक्षामित्रों के कंधों पर होगा।
अप्रैल
2004 के
बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने और जूनियर हाईस्कूल के
प्रधानाध्यापकों को पूर्व की भांति खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नत करने सहित
13 सूत्री
मांगों को लेकर शिक्षक आंदोलित हैं। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री
सुरेश कुमार यादव ने बताया कि जिले के करीब 1200 विद्यालयों के शिक्षक
धरना प्रदर्शन करेंगे। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष
विनोद कुमार ने कहा कि धरने के माध्यम से ताकत का एहसास कराएंगे। वहीं बीएसए
आरसीएस यादव ने कहा कि
शिक्षकों
के सामूहिक अवकाश पर जाने पर शिक्षामित्रों को शिक्षण व्यवस्था संभालने का निर्देश
दिया गया है।