सिर्फ 89.06 सेकंड में बनाई पीरियॉडिक टेबल
लखनऊ
(ब्यूरो)। उरई जिले के परौसा प्राइमरी स्कूल में शिक्षक तरुण अग्रवाल ने मात्र 89.06 सेकंड में ही
पीरियॉडिक टेबल बना डाली। उनका दावा है कि सबसे कम समय में केमेस्ट्री की
पीरियॉडिक टेबल बनाकर उन्होंने इतिहास रचा है। अभी तक यह रिकॉर्ड हैदराबाद में
शिक्षिका मीनाक्षी अग्रवाल के नाम पर दर्ज था। उनके इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को अमेरिका
(यूएसए) की रिकॉर्ड शेटर बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है। रविवार को
यूपी प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तरुण अग्रवाल ने बताया कि उनका
यह वर्ल्ड रिकार्ड वेबसाइट www.recordsetter.com पर देखा जा सकता है।
इसमें उनके रिकॉर्ड का वीडियो क्लिप डाउनलोड किया गया है।
•प्राथमिक
विद्यालय के शिक्षक ने रिकॉर्ड शेटर बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराया नाम