परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता नहीं सुधर रही है। तमाम चेतावनी
के बावजूद उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर कर अध्यापक गायब रहते हैं। यहीं नहीं
बच्चों की उपस्थिति पंजिका भी आधी-अधूरी भरी जा रही है। विद्यालय परिसर में गंदगी
पसरी हुई है। अध्यापकों का साफ-सफाई पर भी कोई ध्यान नहीं है। इसे देखते हुए बीएसए
जय सिंह ने मंगलवार को तीन विद्यालयों के प्रभारी हेड मास्टरों का अग्रिम आदेश तक
के लिए वेतन रोक दिया है। वहीं एक शिक्षामित्र के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश
दिया।
बीएसए ने बड़ागांव व ¨पडरा ब्लॉक
के तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय (नामापुर) का
परिसर काफी गंदा मिला। शौचालय भी साफ नहीं थे। एक सहायक अध्यापिका गायब थीं। वहीं
बीएसए के पहुंचते ही प्रभारी हेडमास्टर रीना श्रीवास्तव रजिस्टर भरने लगीं।
प्राथमिक व उच्च विद्यालय (गांगकला) का भी परिसर व शौचालय गंदा मिला। प्राथमिक
विद्यालय की शिक्षामित्र उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर कर गायब थीं। इसी प्रकार
उच्च प्राथमिक विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता खराब मिली। विद्यालय परिसर, शौचालय, किचेन गंदा
था। इसे देखते हुए बीएसए ने दोनों विद्यालयों के प्रभारी हेडमास्टर मंगला प्रसाद व
अशोक सिंह का वेतन अगले आदेश तक के लिए रोक दिया।