Saturday, July 13, 2019

कानपुर: काउंसिलिंग से होगा शिक्षकों का समायोजन


  • बेसिक शिक्षा विभाग से संबद्ध प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
  • फर्स्ट इन फर्स्ट आउट के सिद्धांत पर वरिष्ठतम अध्यापक को हटा उन्हें जनपद के बंद, एकल व आवश्यकता वाले स्कूलों में भेजा जाएगा।

बीएसए कार्यालय में 200 ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार की गई, जिन्हें समायोजित किया जाएगा। 15 जुलाई को गो¨वद नगर स्थित कार्यालय में काउंसिलिंग होगी। इसके बाद शिक्षकों को नए विद्यालय का विकल्प बता दिया जाएगा। बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि जिन शिक्षकों का समायोजन किया जाना है, उन्हें पत्र जारी कर दिए गए हैं। जो शिक्षक काउंसिलिंग में शामिल नहीं होंगे, उन्हें जिन विद्यालयों में पद खाली होगा वहां वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए भेजा जाएगा। निदेशालय से मिले निर्देशों के मुताबिक समायोजन के दौरान ऐसे विद्यालय जहां मानकों से अधिक शिक्षक हैं, उन्हें वहां से हटाकर मानक से कम शिक्षकों वाले स्कूलों में भेजा जाना है। इसके अलावा फर्स्ट इन फर्स्ट आउट के सिद्धांत पर वरिष्ठतम अध्यापक को हटा उन्हें जनपद के बंद, एकल व आवश्यकता वाले स्कूलों में भेजा जाएगा।