मानदेय घटाने से नाराज उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अनुदेशकों ने बुधवार को
पठन-पाठन का बहिष्कार कर बीएसए दफ्तर पर धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही जिला राइफल
क्लब में जनसुनवाई के दौरान अनुदेशकों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिलकर
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
इसमें कहा गया है कि सत्र 2017-18
में केंद्र
ने 17000 रुपये की
स्वीकृति दी थी लेकिन शासनादेश के अभाव में 8470
रुपये
प्रतिमाह ही मानदेय मिल रहा था। अब उसे घटाकर सात हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया
है। ऐसे में 17000 रुपये
मानदेय करने तक का आंदोलन जारी रहेगा। अनुदेशकों ने छह जुलाई को बनारस आ रहे प्रधानमंत्री
से मिलकर विरोध जताने की भी चेतावनी दी। धरना-प्रदर्शन में पूर्व माध्यमिक अनुदेशक
कल्याण समिति के अध्यक्ष गणोश दत्त यादव,
महामंत्री
आशीष वर्मा, कमलेश सिंह, राहुल यादव
व प्रियंका जायसवाल आदि थीं। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कंप्यूटर, शारीरिक
शिक्षा, कला व कृषि
के लिए 421 अनुदेशक
कार्यरत हैं।
