Thursday, July 4, 2019

यूपी में पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार के लिए बनेगा एसडीजी विजन-2030, चार मुद्दों पर होगा फोकस


उत्तर प्रदेश में पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने के लिए सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल (एसडीजी) विजन-2030 तैयार किया जाएगा। नीति आयोग ने सर्वे में प्रदेश में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा की स्थिति ठीक नहीं होने पर चिंता जताते हुए गुणवत्ता बढ़ाने के लिए चार सूत्री एजेंडा दिया है।
नीति आयोग में एसडीजी की मॉनिटरिंग की जा रही है। इसमें गोल नंबर 4 शिक्षा से संबंधित है। 62 इंडिकेटर्स में से शिक्षा सहित कुछ अन्य में प्रदेश की स्थिति चिंताजनक बताई है।

इसके बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने विजन-2030 तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसका मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।

इन चार मुद्दों पर रहेगा जोर

- कक्षा 1 से 8 और 9 से 10 में स्कूलों में नामांकन बढ़ाना।
-
गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और पर्यावरण शिक्षा में सीखने की क्षमता बढ़ाना।  
- 6-13
वर्ष के आउट ऑफ स्कूल बच्चों को जोड़ना।
-
जहां शिक्षक-छात्र का अनुपात 1:30 तक है, ऐसे स्कूलों की संख्या बढ़ाना।