Wednesday, July 3, 2019

लखनऊ : शहर के 85 स्कूलों को बंद करने का आदेश


कागजों पर चल रहे, पर ढूढ़े नहीं मिल रहे, स्कूल संचालित पाए जाते हैं तो अमान्य मानते हुए एक लाख रुपये दंड लगाया जाएगा
आखिरकार बेसिक शिक्षा विभाग की नींद टूटी। विभाग ने राजधानी में चोरी छिपे संचालित हो रहे करीब 85 स्कूलों को पकड़ा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अमरकांत सिंह ने इन स्कूलों के संचालन पर रोक के आदेश जारी किए हैं। रोक के बाद भी यदि ये स्कूल संचालित पाए जाते हैं तो इन्हें अमान्य मानते हुए एक लाख रुपये आर्थिक दंड लगाया जाएगा।
इसके बाद प्रतिदिन दस हजार रुपये दंड लगाया जाएगा। बीएसए का कहना है कि कई बार कहने के बावजूद इन स्कूलों ने यू डायस पर डाटा उपलब्ध नहीं कराया है। इसके अलावा बीओ द्वारा खोजे जाने पर भी यह स्कूल नहीं पाए गए। जिससे स्पष्ट है कि यह स्कूल स्थान बदलकर संचालित हो रहे हैं।
रद दिया गया - ये हैं स्कूल...
पायनियर मांटेसरी सेकेंडरी स्कूल,बाल निकेतन विद्या मंदिर, मैक्स एकेडमी, अभिलाषा कॅरियर कांनवेंट अलीगंज, एबिज कांवेंट सेकेंडरी स्कूल, एसीएसआइ पब्लिक स्कूल सआदतगंज, आदर्श कन्या, एंजल कार्मल मांटेसरी स्कूल, अरुणोदय पब्लिक शांति नगर, आशियाना कांवेंट स्कूल, आशियाना कांवेंट स्कूल, एशियन पब्लिक स्कूल, आवासीय पब्लिक स्कूल, भारतीय मिशन, भारतीय मांटेसरी स्कूल, भास्कर मेमोरियल स्कूल, ब्राइट वे सेकेंडरी स्कूल, दयावती मेमोरियल स्कूल, गौरव कान्वेंट, गायत्री मांटेसरी स्कूल, गुड शेफर्ड स्कूल, ग्रेस डेविस स्कूल, ग्यान कॉलिजिएट, हरिजन प्राथमिक पाठशाला, जवाहर सवरेदय पाठशाला, जयंत पब्लिक स्कूल, काजमैन गल्र्स, कालीचरण विद्या मंदिर, लखनऊ मॉडल पब्लिक स्कूल, नवज्योति बालिका विद्या मंदिर, न्यू आलमाइटी, न्यू स्मार्ट प्ले वे सेकेंडरी स्कूल,प्ले वे मार्डन स्कूल, प्रगति शिक्षा निकेतन, शक्ति मांटेसरी स्कूल, स्वामी राम कृष्ण पब्लिक स्कूल जानकीपुरम, टेगौर मेमोरियल, मां गांधी, दयानंद, महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल, कॉल्विन पब्लिक स्कूल, आर्यमान पब्लिक स्कूल, मुफीद मॉडल पब्लिक स्कूल, आनंद बाल विद्या मंदिर राजाजीपुरम, आनंद मार्ग स्कूल, बालाजी पब्लिक स्कूल, बालिका विद्या निकेतन, ब्वॉयज किंग, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल, धर्म सिंह, दीप्ती मांटेसरी स्कूल, दुर्गा प्रसाद पब्लिक स्कूल, गुरुनानक गल्र्स पब्लिक स्कूल, हीरोज मेमोरियल, हंिदूुस्तान बाल विद्या मंदिर, लिटिल मांटेसरी, एमएल एजूकेशन एकेडमी, महानगर पब्लिक स्कूल, महर्षि वाल्मीकि स्कूल, महात्मा गांधी गल्र्स स्कूल, नवयुग कन्या पब्लिक स्कूल, न्यू आलमाइटी, रवींद्र नाथ टैगोर समेत कई अन्य स्कूल हैं।