Monday, July 15, 2019

प्राथमिक विद्यालय की छत पर टूट कर गिरा हाईटेंशन विद्युत तार, 35 छात्र आए करंट की चपेट में


बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय की छत पर हाईटेशन विद्युत तार गिर जाने से करीब 35 बच्चे करंट की चपेट में आ गए।
हालांकि, अचानक सप्लाई बंद हो जाने से बच्चों की जान बच गई। हादसा उतरौला कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर नए नगर बनकटवा का है।

जहां हर रोज की तरह बच्चे पढ़ने के लिए आए थे कि तभी हाईटेंशन पावर लाइन का एक तार विद्यालय की छत पर गिर गया। जिससे विद्यालय में मौजूद करीब 35 बच्चे करंट की चपेट में आ गए।

घायल बच्चों को सीएचसी उतरौला में भर्ती करवाया गया है। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी से दहशत में आए परिजन अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल जान रहे हैं।