पूर्वांचल
में सूरज की तपिश से लोग दो चार हो रहे हैं दिन प्रतिदिन पारे में आ रहे उछाल और
दिन चढते ही आसमान से बरसती आंच ने लोगों को दुश्वारी दे रखी है। अत्यधिक तलखी
को देखते हुए वाराणसी में अब अग्रिम आदेश तक वाराणसी के समस्त विद्यालयों की कक्षा
आठ तक की छुट्टी घोषित कर दी गई है। अमूमन सरकारी विद्यालयों में अवकाश 20 मई को होता था मगर मौसम की तल्खी को देखते हुए दस दिन
पूर्व ही अवकाश घोषित होने से अब स्कूलों के जुलार्इ में ही खुलने की उम्मीद बची
हैं।
शुक्रवार को जिलाधिकारी वाराणसी की ओर से जारी निर्देश में
कहा गया है कि अत्यधिक गर्मी और लू की वजह से जनपद में संचालित परिषदीय/मान्यता
प्राप्त एवं सहायता प्राप्त/ सीबीएसई एवं आईसीएससी बोर्ड से संचालित स्कूल
(नर्सरी से कक्षा - 8 तक)
अग्रिम आदेश तक बन्द रहेंगे। केवल मतदान केन्द्र वाले विद्यालयों के
प्रधानाध्यापक/ ईप्रअ ही उपस्थित रहकर बूथ की मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता
सुनिश्चित करेंगे। वहीं प्रतिदिन अपने खण्ड शिक्षा अधिकारियों के सम्पर्क में रहकर
उनके निर्देशों का अनुपालन भी सुनिश्चित करेंगे ।