Tuesday, April 17, 2018

12,460 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति का कार्यक्रम जारी, काउंसलिंग से अप्वाइंटमेंट तक की डिटेल देखें

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 12460 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्रथम काउंसिलिंग के अभ्यर्थियों को 23 अप्रैल को बीएसए कार्यालयों में उपस्थित होना है।
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 12460 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 16 अप्रैल को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (शून्य पद वाले इलाहाबाद सहित 24 जिलों को छोड़कर) को जारी पत्र में प्रथम काउंसिलिंग में उपस्थित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को 23 अप्रैल को संबंधित जिला बेसिक  शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

अगर, अभ्यर्थी के मूल अभिलेख जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सुरक्षित हैं तो उन्हें स्वयं उपस्थित होकर पंजिका में हस्ताक्षर करने होंगे। साथ ही पंजिका की छायाप्रति परिषद कार्यालय में भी देनी होगी।

सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा के अनुसार निर्धारित तिथि पर उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर ही विचार किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारियों को संबंधित अभ्यर्थियों को यथासंभव फोन से भी सूचित करने को कहा गया है ताकि सभी अभ्यर्थी तय तिथि पर उपस्थित हो सकें।

बता दें कि इस चयन प्रक्रिया के तहत जनपदों में 18 मार्च 2017 से 20 मार्च 2017 के मध्य आवेदन करने वाले बीटीसी/विशिष्ट बीटीसी/उर्दू बीटीसी या डीएड (विशेष शिक्षा)/बीएलएड प्रशिक्षण उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए प्रथम काउंसिलिंग कराई जा चुकी है। 2016 से अटकी इस चयन प्रक्रिया को न्यायालय के आदेश के क्रम में  प्रदेश सरकार ने 11 अप्रैल 2018 को हरी झंडी दी है।
जनपदवार आवंटित पद
सहायक अध्यापकों के लिए फिरोजाबाद जिले में 105, मैनपुरी में 195, अलीगढ़ में 125, एटा में 335, कासगंज में 252, हाथरस में 535 तथा मथुरा में 216 पद आवंटित हैं। इसी प्रकार बदायूं में 60, पीलीभीत में 189, फतेहपुर में 252, प्रतापगढ़ में 360, कौशाम्बी में 108, वाराणसी जिले में 36, चंदौली में 216, जौनपुर में 108, मिर्जापुर में 180, सोनभद्र में 216, भदोही में 324, हरदोई में 288, सीतापुर में 1268, रायबरेली में 126, उन्नाव में 126, देवरिया में 324, कुशीनगर में 104, महराजगंज में 360, बस्ती में 324, सिद्घार्थनगर में 389, ललितपुर में 36, जालौन में 72, चित्रकूट में 288, बांदा में 270, महोबा में 126, हमीरपुर में 206, फैजाबाद में 108, बाराबंकी में 286, सुलतानपुर में 288, अमेठी में 382, अम्बेडकरनगर में 72, गोंडा में 788, बलरामपुर में 158, बहराइच में  251, श्रावस्ती में 79, रामपुर में 432, बिजनौर में 180, अमरोहा में 72, कानपुर देहात में 144, औरैया में 29, फर्रूखाबाद में 180, कन्नौज में 144, बलिया में 720 तथा शामली जनपद में 27 पद आवंटित किए गए हैं।  
नियुक्ति प्रक्रिया का कार्यक्रम
बीएसए कार्यालय में उपस्थिति की तिथि- 23 अप्रैल 2018
चयन समिति के माध्यम से अनुमोदन की कार्यवाही- 27 अप्रैल 2018
चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र- 01 मई 2018
नियुक्ति पत्र के बाद अध्यापक/अध्यापिकाओं के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन और इसके बाद वेतन भुगतान की कार्यवाही

पद रिक्त होने पर होगी द्वितीय काउंसिलिंग
इलाहाबाद। प्रथम काउंसिलिंग की चयन प्रक्रिया के बाद जनपदों में पद रिक्त होने पर द्वितीय काउंसिलिंग कराई जाएगी। सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद के मुताबिक इसके लिए अलग से निर्देश जारी होंगे।