गाजीपुर: परिषदीय
विद्यालयों में अपनी जगह फर्जी तरीके से दूसरे से शिक्षण कार्य कराने
जागरण संवाददाता, गाजीपुर: परिषदीय विद्यालयों में अपनी जगह
फर्जी तरीके से दूसरे से शिक्षण कार्य कराने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं है।
शासन ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है। अब
हर विद्यालय के रजिस्टर के पहले पन्ने पर वहां तैनात शिक्षकों की फोटो चस्पा की
जाएगी। ताकि बच्चे व उनके अभिभावक यह जान सकें कि यहां कौन शिक्षक तैनात हैं और
कौन पढ़ा रहा है। यह निर्देश बेसिक शिक्षा मंत्री ने जारी कर दिया है।
ऐसे बहुत से
शिक्षक हैं जो कभी स्कूल नहीं जाते और किसी अन्य व्यवसाय में लगे हैं। विभागीय
जांच से बचने के लिए उन्होंने अपनी जगह किसी प्राइवेट शिक्षक को रख दिया है जो
उनकी जगह स्कूल में बच्चों को पढ़ाते हैं। इसके लिए उक्त प्राइवेट शिक्षक को पांच
से छह हजार रुपये मासिक देते भी हैं। भाड़े का शिक्षक नियमित स्कूल आता है और फर्जी
तरीके से मूल शिक्षक का हस्ताक्षर करता है। इस तरह की तमाम शिकायतें विभाग और शासन
को पहुंच रही थीं। इस पर रोक लगाने के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री ने पिछले दिनों
योजना भवन में समीक्षा बैठक के दौरान रजिस्टर पर फोटो चस्पा करने का निर्देश जारी
किया।
बोले अधिकारी
योजना भवन में
विभाग के कामकाज की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में शिक्षकों की शत-प्रतिशत
उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। फर्जी शिक्षकों के पढ़ाने की शिकायतों
के मद्देनजर स्कूलों में उपस्थिति रजिस्टर के पहले पन्ने पर सभी शिक्षकों की फोटो
लगाने का निर्देश दिया गया है।
- अशोक कुमार यादव, बीएसए।