Wednesday, April 15, 2015

कई जिलों में शिक्षा मित्रों के समायोजन पर संकट

पदों की तुलना में शिक्षा मित्रों की संख्या अधिक होने से बने हालात


दूसरे चरण में 91,104 शिक्षा मित्रों को शिक्षक पद पर समायोजित करने में कई जिलों के बीएसए को पद न होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लखनऊ में ही पद न होने से शिक्षा मित्रों के समायोजन का संकट खड़ा हो गया है। इसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शिक्षा मित्रों के समायोजन में दिक्कत आ रही है। हालांकि शिक्षा मित्रों को शिक्षक पद पर समायोजित करने के लिए प्रमाण पत्रों के मिलान की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो रही है। यह प्रक्रिया 25 अप्रैल तक चलेगी।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने दूसरे चरण के शिक्षा मित्रों को समायोजित करने के लिए 15 से 25 अप्रैल तक काउंसलिंग का कार्यक्रम निर्धारित किया है। इसके लिए सोमवार को जिलेवार पात्र शिक्षा मित्रों के बारे में सूचनाएं प्रकाशित कराने का कार्यक्रम रखा गया था। इसके बाद मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बलिया, बिजौर, संभल, रामपुर, सुल्तानपुर, महाराजगंज समेत 20 जिलों ने समायोजन संबंधी विज्ञापन जारी कर दिए हैं। अभी अन्य जिलों से विज्ञापन निकलना बाकी है। प्रदेश के कई जिलों में स्थिति यह है कि वहां पद से अधिक शिक्षा मित्र हैं और इन्हें कैसे समायोजित किया जाएगा इस बारे में कोई दिशा-निर्देश उच्च स्तर पर नहीं मिला है।

अमर उजाला ब्यूरो