@ वाराणसी में –
अब सेल्फी से शिक्षकों की हाजिरी
परिषदीय
विद्यालयों के शिक्षकों को अब अपनी उपस्थिति सेल्फी के माध्यम से प्रमाणित करनी
होगी। सभी शिक्षकों को सुबह 7.30 बजे तक बच्चों के साथ स्मार्ट मोबाइल फोन से सेल्फी लेकर 'शिक्षा ग्रह' ग्रुप में फोटो अपलोड करनी होगी। निर्धारित समय सीमा के भीतर सेल्फी अपलोड न
करने वाले संबंधित शिक्षक उस दिन अनुपस्थित माने जाएंगे।
बेसिक शिक्षा
विभाग का मानना है कि सेल्फी से विद्यालयों में शिक्षक समय से पहुंचेंगे।
वहीं बच्चों की उपस्थिति भी प्रमाणित की जा सकेगी। ऐसे में मध्याह्न भोजन में भी
घालमेल खत्म होगा। इस क्रम में शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में न्याय
पंचायत समन्वयकों की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान बीएसए जय करन यादव ने सभी को शासन
के निर्देश से अवगत कराया तथा सेल्फी से उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया।
दूसरी ओर हेडमास्टरों को माह में कम से कम एक बार विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी)
की बैठक बुलाने का निर्देश दिया। वित्तीय सहित अन्य सभी कार्य एसएमसी के माध्यम से
करने का भी निर्देश दिया गया है। नियमित बैठक न बुलाने पर संबंधित हेडमास्टरों के
खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। बैठक में जिला समन्वयक जेपी सिंह, त्रिलोकी शर्मा, दुर्गावती, राजेश पांडेय
सहित चिरईगांव, सेवापुरी, आराजीलाइन
सहित अन्य ब्लाकों के समन्वयक उपस्थित थे।