जौनपुर के संस्कृत स्कूलों में शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े की होगी जांच
जौनपुर में संस्कृत इंटर कॉलेजों में शिक्षकों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती में खूब फर्जीवाड़ा हुआ है। यही नहीं रोक के बाद भी बीआरपी इंटर कॉलेज में पांच चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्तियां कर ली गईं। शासन ने इस मामले की शिकायत पर वाराणसी के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेजों व महाविद्यालयों को माध्यमिक शिक्षा परिषद अनुदान देता है। इन स्कूलों में भर्ती का अधिकार कॉलेज प्रबंधन को होता है। भर्ती की अनुमति जिला विद्यालय निरीक्षक शर्तों के आधार पर देता है। शासन के संज्ञान में आया है कि जौनपुर के संस्कृत इंटर कॉलेजों व महाविद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है। राज्य सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्ती पर रोक लगा रखी है, इसके बाद भी जिला विद्यालय निरीक्षक ने एक-दो नहीं बल्कि 33 संस्कृत व पांच इंटर कॉलेजों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया। संयुक्त सचिव माध्यमिक शिक्षा सीपी सिंह ने इस मामले की जांच जेडी को सौंपते हुए दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जेडी वाराणसी मंडल को सौंपी गई मामले की जांच
अमर उजाला ब्यूरो