Tuesday, March 31, 2015

कस्तूरबा बालिका स्कूलों में रिक्त पदों पर करें नियुक्ति



मुख्य विकास अधिकारी विशाख जी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में वित्तीय वर्ष 2015-16 के नए सत्र में शत-प्रतिशत दाखिले के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही संबंधित स्कूलों में शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु नियमानुसार कार्रवाई का बीएसए को निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी सोमवार को विकास भवन सभागार में विभागीय अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर रहे थे। कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूलों में नए सत्र से दाखिले के लिए छह, सात व आठ अप्रैल को अभिप्रेरण शिविरों का आयोजन किए जाने का बीएसए को निर्देश दिया। कहा कि तीन दिवसीय शिविर में छात्राओं को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों द्वारा प्रेरित किया जाय।
20 फीसद अल्पसंख्यक दाखिला
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अपवंचित समूहों की ग्यारह से 14 वर्ष की ऐसी बालिकाओं का प्रवेश लिया जाता है, जिनका कहीं नामाकंन नहीं हुआ हो या वे ड्राप आउट हों। 20 फीसदी अल्पसंख्यक छात्राओं का प्रवेश निर्धारित है। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, विभिन्न ब्लाकों के खंड शिक्षाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

साभार दैनिकजागरण