Tuesday, March 31, 2015

 शिक्षा का अधिकार मेला आयोजित


सर्वशिक्षा अभियान के तहत शिक्षा का अधिकार (आरटीई) मेला का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय आराजी लाइन परिसर में सोमवार को किया गया। उद्घाटन राजातालाब की एसडीएम अपूर्वा दूबे ने किया। परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने व जन जागरूकता के उद्देश्य से इस वर्ष प्रदेश के 70 जिलों के 680 शैक्षिक रूप में पिछड़े विकास खंडों में मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में दी जा रही सुविधाओं से संबंधित स्टाल भी लगाये गये थे। एसडीएम ने लोगों से स्कूलों में बच्चों का नामांकन कराने को कहा। खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्त ने परिषदीय विद्यालयों में सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर प्रकाश डाला तथा शिक्षकों के साथ समाज को परिषदीय स्कूलों के प्रति नजरिया बदलने एवं नई ऊर्जा के साथ काम करने को कहा। श्री गुप्त ने विकास खंड की वार्षिक परीक्षा में श्रेष्ठता सूची के बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान कन्हैयालाल जायसवाल, अरविंद सिंह, चंद्रमणि पांडेय, रामदुलार, सव्रेश श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश, शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे। जादूगर आरआर सिंह ने खेल दिखाकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया। श्याम नारायण सिंह ने कार्यक्रम पर प्रकाश डाला, संचालन नागेश त्रिपाठी व धन्यवाद आनंद सिंह ने किया।