Friday, March 20, 2015

बीटीसी पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 से

 बीटीसी वर्ष 2013 व मृतक आश्रित कोटे पर तैनात बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने डायट प्राचार्यों को निर्देश भेजते हुए तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में बीटीसी की करीब 45,700 सीटें हैं। इसमें सरकारी यानी डायटों में 10,450 व निजी 705 कॉलेजों में 35,250 सीटें हैं। प्रदेश में मौजूदा बीटीसी सत्र 2013 चल रहा है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने पहले सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 24 से 27 मार्च तक चलेंगी। यह दो पालियों 10 से 12 व 2 से 4 बजे तक होंगी।

साभार अमरउजाला