Tuesday, March 17, 2015

बेसिक के प्रशिक्षु शिक्षकों के 26,974 पद खाली


प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षकों के 26,974 पद खाली हैं। इसके लिए पांचवीं काउंसलिंग 19 से 23 मार्च के बीच होगी। जिन जिलों में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं, वहां 60 फीसदी अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को भी बुलाया जाएगा। सरकार ने डायट प्राचार्यों को अपने यहां रिक्त पदों का ब्यौरा ऑनलाइन जारी करने के निर्देश दिए हैं। विज्ञापन भी उन्हीं जिलों का जारी होगा, जहां पद खाली हैं।
प्रशिक्षु शिक्षकों के 72,825 पदों पर भर्ती के लिए चार चरणों की काउंसलिंग हो चुकी है। इसके बावजूद अभी तक मात्र 48,851 पद ही भरे हैं। यानी अभी भी 26,974 पद खाली हैं। सोमवार को बेसिक शिक्षा सचिव एचएल गुप्ता ने सभी डायट प्राचार्यों व बीएसए के साथ वीडियो कॉन्फेंसिंग कर दिशा-निर्देश दिए। कहा, जिन जिलों में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं, वहां अब 60 फीसदी अंक वालों को भी काउंसलिंग के लिए बुलाया जाए। उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि वे रिक्तियों का ब्यौरा ऑनलाइन जरूर जारी करें। इन्हीं को देखकर अभ्यर्थी काउंसलिंग में आएंगे।
इन जिलों में हैं सबसे ज्यादा रिक्तियां
सीतापुर  1,555
लखीमपुर  2,175
हरदोई  859
गाजीपुर   760
बहराइच1,  025
अंबेडकरनगर  219
इलाहाबाद   389
कुशीनगर   808
महाराजगंज  1,167


साभार अमरउजाला