बेसिक का परीक्षा परिणाम
> कक्षा पांचवीं में राहुल को जिले में पहला स्थान
> आराजीलाइन ब्लाक के छात्र और छात्राएं
> कक्षा अव्वल आठवीं में आदित्य ने मारी बाजी
वाराणसी।
प्राथमिक और मिडिल स्कूलों के परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किए गए। कक्षा
पांचवीं में राहुल और आठवीं में आदित्य ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।
परीक्षा में गांवों के बच्चों ने शहरी क्षेत्र के बच्चों को पीछे छोड़ दिया है।
शीर्ष तीन स्थानों तक ग्रामीण बच्चों ने परचम लहराया है। परीक्षा में शत-प्रतिशत
बच्चे पास हुए हैं।
जिले
में 1013 प्राइमरी और 354 मिडिल स्कूलों में कुल 47302
छात्र-छात्राएं
नामांकित थे। इसमें 45990 परीक्षा में शामिल हुए
जबकि 1302 परीक्षा में अनुपस्थित
रहे। कक्षा पांच में आराजीलाइन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भतसार के राहुल गिरी 96.73 फीसदी अंक पाकर जिले में प्रथम और प्राथमिक विद्यालय बहोरनपुर के दुर्गा
प्रसाद 95.18 प्रतिशत अंकों के साथ
दूसरे स्थान पर रहे। प्राथमिक विद्यालय बहोरनपुर की आंचल ने 94.09 फीसदी अंक लेकर बालिका वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं में
पिंडरा के मिडिल स्कूल परसादपुर के छात्र आदित्य सेठ 95.60 फीसदी अंक पाकर पहले स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर आराजीलाइन ब्लाक के
मिडिल स्कूल भतसार के छात्र सूरज कुमार 94.60
प्रतिशत
अंकों के साथ रहे। बालिका वर्ग में आराजीलाइन ब्लाक के मिडिल स्कूल गंजारी की
छात्रा नीतिका सिंह 92.80 अंक पाकर पहले स्थान पर
रहीं। बीएसए आरसीएस यादव ने उत्तीर्ण बच्चों को बधाई दी है।