इंटर कॉलेजों में अब अप्रैल से ली जाएगी फीस
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद के इंटर कॉलेजों का सत्र एक अप्रैल से शुरू होने की वजह से अब फीस भी अप्रैल से 31 मार्च तक की ली जाएगी। अभी जुलाई से जून तक फीस लेने की व्यवस्था है। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने सोमवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया। उन्होंने निदेशक अवध नरेश शर्मा को निर्देश दिया है कि जिला विद्यालय निरीक्षकों को इसकी सूचना दे दी जाए।
प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने कहा है कि राजकीय और सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में फीस लेने की व्यवस्था बदल दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक इसके आधार पर ही प्रधानाचार्यों को फीस लेने के संबंध में निर्देश देंगे। फीस पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार ही ली जाएगी। इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। सहायता प्राप्त स्कूलों में ली जाने वाली फीस को कॉलेज प्रबंधन अपने हिसाब से रख-रखाव पर खर्च कर सकेंगे। वे निर्धारित फीस से अधिक नहीं वसूल सकेंगे। इस तरह की शिकायत मिलने पर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दाखिले की प्रक्रिया भी स्कूल खुलने के साथ ही शुरू करा दी जाएगी ताकि नियमित रूप से सत्र शुरू हो सके।